scriptयूपी की इस लोकसभा सीट पर बीस पर्चे खारिज, दो बाहुबलियों ने भी भरा था पर्चा, जानिए क्या हुआ | Twenty nominations cancelled in Santkabirnagar, Seven valid | Patrika News
गोरखपुर

यूपी की इस लोकसभा सीट पर बीस पर्चे खारिज, दो बाहुबलियों ने भी भरा था पर्चा, जानिए क्या हुआ

-छठवें चरण में होना है यहां चुनाव-27 प्रत्याशियों ने भरा था पर्चा- अधिक प्रत्याशी होने पर दो ईवीएम की पड़ती जरूरत

गोरखपुरApr 26, 2019 / 01:06 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Lok Sabha elections: 12 forms including BJP-Congress in judicial scrut

Lok Sabha elections: 12 forms including BJP-Congress in judicial scrut

जूताकांड से सुर्खियों में रहे संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में 20 प्रत्याशियों के पर्चा खारिज हो गए हैं। बीस दावेदारों के पर्चा खारिज होने के बाद अब इस सीट पर महज सात प्रत्याशी ही मैदान में बचे हुए हैं। हालांकि, पर्चा खारिज होने वाले उम्मीदवारों में कोई प्रमुख पार्टी का नहीं है।
संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में छठवें चरण में मतदान होना है। बुधवार को पर्चाें की जांच के बाद वैध बचे उम्मीदवारों के पर्चाें और खारिज नामों की सूची जारी की गई। रिटर्निंग अफसर द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद यादव, बसपा प्रत्याशी भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के अलावा मौलिक अधिकारी पार्टी के अखिलेश कुमार, बहुजन मुक्ति दल के आनंद कुमार गौतम, निर्दल राजेंद्र यादव व लोटन का पर्चा वैध पाया गया।
नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियों की वजह से पीस पार्टी के कैलाशनाथ बेलदार, निर्दल राजेंद्र पटेल, राजाराम, मोहम्मद अली, मुन्ना लाल चैधरी, कोईल साहनी, सुभाष चंद्र दुबे, हरिश्चंद्र निषाद, चंद्रशेखर, अशोक कुमार, मित्रसेन यादव, दिनेश चंद गौड़, सचिन राय, दिनेश जायसवाल, अल्तमस हुसैन, सत्यनारायण, संतोष कुमार, जय प्रकाश, सतीश कुमार, रवींद्र कुमार यादव का पर्चा खारिज कर दिया गया है।
पर्चा खारिज होते ही अधिकतर प्रत्याशी प्रशासन पर मनमानी कर पर्चा खारिज होने का आरोप लगाने लगे।
उधर, बीस पर्चा खारिज होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मैदान में केवल सात प्रत्याशी बचने से सिर्फ एक ईवीएम की आवश्यकता मतदान के लिए होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो